उस वक्त मेरी ऑ॑खें झलक जाय

उस वक्त मेरी ऑ॑खें झलक जाय
देखूॅ॑ तुझे और ये दिल धड़क जाय

जाना है दूर तेरा चेहरा मुझे रोके
डर है मुझे कही सुध-बुध ना जाय

दिल की धड़कनें बेकरार है तेरे लिए
समझ नहीं आता अब क्या किया जाय

उस वक्त देर ना करना आने में तुम
तेरे इंतज़ार में सांसे रूकी ना रह जाय

---राजकपूर राजपूत''राज''
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ