Shayari Hindi main
( १)
तुम्हीं से मोहब्बत तुम्हीं से शिकायत
कैसे बताएं बहुत प्यार करते हैं तुम्हें
(२)
तुम्हें देख के नज़रें झुक जाती है
तुम्हें ना देखें तो नज़रें ढूॅ॑ढती है
क्या यही शुरुआत है मोहब्बत की
जिससे दुनिया जलती है
(३)
ये नज़र भी अजीब है मेरे दोस्तों
अपनी आंखों ही आंखों में ढूंढती
जिससे मोहब्बत होती है
सामने आने से कतराती हैं
फिर भी उन्हीं की ख़बर पूछती है
(४)
हमने तुम्हें चाहा यही बहुत है
वर्ना तुम किसी काम के कहां थे
(५)
मोहब्बत में हार-जीत नहीं होती है
हार में भी जीत होती है जीत में भी हार
न मुझमें अंतर न तुझमें मेरे यार
(६)
बस वक्त नाराज़ है मुझसे
वर्ना बेहतर हूं मैं तुझसे
कौन कहता है हम किसी से कम है
जो खासियत तुझमें नहीं है वो है मुझमें !!
इन्हें भी पढ़ें 👉 सच पे पर्दा
0 टिप्पणियाँ