लोग ये क्या कर जाते हैं

log-ye-kya-kar-jate-hain-लोग क्या कर जाते हैं-आज लोग अपना मतलब साधने के लिए । कुछ भी कर जाता है । चाहे सामाजिक व्यवस्था टूटे या रूठे । किसी व्यक्ति का जीवन बिखर जाए । उसे किसी से मतलब नहीं है । अपने लालच में सारी नैतिकताओं को ध्वस्त कर देते हैं । दुर्भाग्य है कि ऐसे लोगों को इस बात की कोई परवाह नहीं होती है । इस पर कविता हिन्दी 👇👇

log-ye-kya-kar-jate-hain-

लोग क्या कर जाते हैं 


लोग ये क्या कर जाते हैं

सच को झूठ कर जाते हैं
जीना अभी सिखा ही नहीं
जिंदगी पे सवाल कर जाते हैं
कोई उन्हें भी बताओं यारों
खुद पे भरोसा जो कम कर जाते हैं
सिखाते हैं जो इश्क की बातें
अक्सर वो कम समझ जाते हैं
नादानी में खेलते थे जो भाई
अक्लमंदी में मन भेद कर जाते हैं
जीते नहीं है कभी जो किसी कायदे में
मासूमों के भावनाएं छलनी कर जाते हैं
___ राजकपूर राजपूत'राज'


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ