Aajkaal ke log
इतने दौड़ते हैं लोग आजकल
बहुत कुछ छूट जाते हैं आजकल
गति तेज है सबकी भाग -दौड़ में
अपनो का साथ छोड़ते हैं आजकल
चांद में जाने की चाह है सभी की
मंज़िल के पेड़ काट जाते हैं आजकल
औलाद को तालीम दिया अच्छा लेकिन
बुढ़ापे में माॅ॑-बाप, छोड़ जाते हैं आजकल
धुआं-धुआं है जिंदगी का बादल यारों
मानसुन कहाॅ॑ बरसते हैं आजकल
गुजरें जमाने से बेहतर हुई जिंदगी
क्रांकिट के घरों में सुकूॅ॑ नहीं आजकल
तन्हा-तन्हा है खुद से खफा सा है
खुद से बातचीत करते हैं आजकल
__ राजकपूर राजपूत'राज'
0 टिप्पणियाँ