जीवन - एक संघर्ष है life-a-struggle-is-poetry-literature-life

जीवन एक संघर्ष है ।life-a-struggle-is-poetry-literature-life हर पल अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष करना पड़ता है । अपनी चाहतों के लिए लड़ना पड़ता है । जिसमें कभी हार नहीं माननी चाहिए । प्रस्तुत है इस पर कविता 👇👇

life-a-struggle-is-poetry-literature-life

जीवन सत्य वचन-


 तुम्हें जीवन में बहुत कुछ पढ़ना है

जीवन एक संघर्ष है तुम्हें लड़ना है


न हार मान तू कभी जिंदगी में

माना सफ़र कठिन है फिर भी चलना है


न थकते दो चार कदम चल के राही

नदी की धारा है तू, आगे-आगे बढ़ना है


कुछ वक्त आएंगे ऐसे भी, अच्छे -बुरे भी

सुख - दुःख सब समेटकर तुझे चलना है


जिंदगी एक सफर है निरंतर जारी रख

इसके सिवा क्या है, आखिर मर जाना है

Read more👇👇

निंदा या बुराई

prem kavita

-rajkapur rajput

life-a-struggle-is-poetry-literature-life



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ