भूलने की आदत orget-habit-article-hindi-literature-life

 जब आप भुलने लगते हैं-orget-habit-article-hindi-literature-life

जब आप किसी चीजों को भुलने लगते हैं । पास रखीं कोई चीज नहीं मिलती है । और आप परेशान हो जाते हैं । चिड़चिड़ा ने लगते हैं ।  तो समझ जाना चाहिए-

orget-habit-article-hindi-literature-life- भुलने का कारण - तनाव या लगाव:-

या तो आप तनाव में हैं या फिर किसी के लगाव में है । जिसके कारण दबाव में है । जिसकी वजह से जो काम कर रहे हैं उसमें कोई दिलचस्पी नहीं है । लेकिन कर रहे हैं । इसलिए ध्यान नहीं है । जब चाहत कुछ और हो जाती है । मन खींचा रहता है उस ओर । सोच चलता रहता है । अनायास ही । 

खुद को व्यवस्थित करें-

इसलिए पहले खुद को व्यवस्थित करो । अपनी चाहत और परेशानी किसी अपने को बताओं । जो भरोसे का है । मन हल्का होगा । अगर कोई नहीं है तो समय का इंतजार करो । वक्त गुजरने के साथ साथ सब ठीक हो जाता है ।

केवल बचपन से ही भुलक्कड़ को छोड़कर । आशा करता हूं आप ऐसे नहीं हैं । 

-राजकपूर राजपूत

orget-habit-article-hindi-literature-life


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ