एक यार हमारा भी था

 एक सितारा मेरा भी था

एक यार हमारा भी था

वक्त ने सताया मगर टूटा नहीं

एक सहारा मेरा भी था

कभी खुश नहीं हूॅं तेरे बिन

टूटा ये दिल हमारा भी था

झूठी मुस्कान को खुशी समझ बैठे

जबकि तेरा दर्द मेरा भी था

वो जान के भी अनजान बनते हैं

जिसके शहर में मकान मेरा भी था


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ