अभी अभी तो मिले थे

अभी अभी तो आए थे 


 अभी अभी तो मिले थे

जैसे बागों में फूल खिले थे

भौंरा तुम ठहरो पंखड़ियों के बीच

चले कहॉं अभी अभी तो आए थे

मेरे अंतस में उजाला हुआ है

अभी - अभी तो मुस्कुराएं थे

ये दिल अभी और मांगता है

अभी अभी अरमान जागे थे 



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ