जिसे प्रेम की अनुभूति होती है
वही पर उसकी उपस्थिति होती है
सवाल-जवाब करने की फुर्सत कहॉं
जिसके सीने में मोहब्बत होती है
तुम आ गए यही बहुत है मेरे लिए
वर्ना आजकल यहां किसे फुर्सत होती है
अब मैं समेट कर रखूंगा अपनी यादों को
कहां हर बार ऐसी बहार होती है
-
0 टिप्पणियाँ