प्यार तो आज भी है
एतबार तो आज भी है
मैं जहां भी चला जाऊं
तेरा ख्याल आज भी है
मिलेंगे कभी किसी मोड़ पे
मुझे उम्मीद आज भी है
न दिल टूटा न उम्मीदें
तेरा इंतज़ार आज भी है
जहां मिलें थे हम कभी
वहां सुकून आज भी है
मैं अकेला नहीं इस जमाने में
मेरे सफर में तू आज भी है
---राजकपूर राजपूत''राज''
0 टिप्पणियाँ