तुम हमसे मिले ऐसे
जिंदगी मिली जिस तरह
मेरी सांसें में बसी हो तुम
मेरी धड़कनें हैं जिस तरह
सुकून मिलता है तेरे पास में
मेरी तलाश हो जिस तरह
मेरे चेहरे की खुशी नहीं छुपती
मेरे जिस्म में रौशनी है इस तरह
तुम हमसे मिले ऐसे
जिंदगी मिली जिस तरह
मेरी सांसें में बसी हो तुम
मेरी धड़कनें हैं जिस तरह
सुकून मिलता है तेरे पास में
मेरी तलाश हो जिस तरह
मेरे चेहरे की खुशी नहीं छुपती
मेरे जिस्म में रौशनी है इस तरह
0 टिप्पणियाँ