इतनी भी मुश्किल न थी
कह देना था जो दिल में था
इंतजार में उम्र गुजर जाती है
जो आज है वो कल न था
ये तो माहौल ही बुरा है देश दुनिया की
जो आज है वो कल न था
वक्त बदले हैं हम तुम नहीं
ऐसा नहीं प्यार आज है कल न था
चलो तुम ही खुश रहो अपने ख्यालों में
बेशक प्यार आज न था कल न था
- राजकपूर राजपूत
0 टिप्पणियाँ