An Important Thing Poetry
एक जरूरी बात
आदमी भूल जाता है
काम निकालने के बाद !!!
जरूरी नहीं हूं
तो ज़रूरत हूं
जो एक सौदेबाज़ी में हूं
जरुरत अभी बाकी है
इसलिए रिश्ता बाकी है !!!
An Important Thing Poetry
जरूरी हूं तो
बहुत करीब हूं
जरुरत तो दुकानों की भी होती है
खरीदारी किए
और निकल गए !!!
जरूरी चीजें
हमेशा सम्हाल कर रखा जाता है
सजा कर रखा जाता है
सदा काम आएंगे
जरूरत हूं
तो सम्हालना तब तक
तुम्हारा काम आऊंगा
जब तक !!!
0 टिप्पणियाँ