एक जरूरी बात An Important Thing Poetry

An Important Thing Poetry 

 एक जरूरी बात

आदमी भूल जाता है

काम निकालने के बाद !!!

जरूरी नहीं हूं

तो ज़रूरत हूं

जो एक सौदेबाज़ी में हूं

जरुरत अभी बाकी है

इसलिए रिश्ता बाकी है !!!

An Important Thing Poetry

जरूरी हूं तो

बहुत करीब हूं

जरुरत तो दुकानों की भी होती है

खरीदारी किए

और निकल गए !!!

जरूरी चीजें

हमेशा सम्हाल कर रखा जाता है

सजा कर रखा जाता है

सदा काम आएंगे

जरूरत हूं

तो सम्हालना तब तक

तुम्हारा काम आऊंगा

जब तक !!!

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ