Ghazal Zindagi _ Hindi
इस दुनिया में
सबकुछ हासिल किया जा सकता है
बस तुने कभी कोशिश नहीं की
ये तेरी उदासी भी टूट गई होती
बस तुने कभी मोहब्बत नहीं की
एक अवसर है जिंदगी तलाश करों
तेरे पास है जिंदगी तुने पहचान नहीं की !!!!
Ghazal Zindagi _ Hindi
अभी मैं हार जाता
और तुम जीत जाते
तुम्हारे आदतन स्वभाव
जिसे मैं कभी ध्यान नहीं दिया
यही कहकर कि
मुझे नजरअंदाज करना है
मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा
लेकिन तुने समूह (भीड़)बना लिया
और अब मुझे
उसमें शामिल होने के लिए
मजबूर कर रहे हो
तुम्हारी बुराई भीड़ के आश्रय में
मेरा सच अकेले में
कुंठित सा !!!!!
0 टिप्पणियाँ