मतलबी लोग idea mean people hindi article

idea mean people hindi article आइडिया - एक तरीका है । कार्य करने का ।  जिसे आजकल के लोग खुद का दृष्टिकोण बनाकर जीते हैं । जिसमें स्वयं का नजरिया है । स्वयं के हितों के लिए । 

चापलूस लोग कभी सत्य का साथ नहीं दे सकते हैं । और न ही रिश्ते निभा सकते हैं ।  क्योंकि उनका हर रिश्ता मतलब से बने होते हैं । जो मतलब निकालने के बाद टूट जाते हैं ।  

idea mean people hindi article 

चापलूसों का रिश्ता मतलब की निरंतरता पर निर्भर करता है । जब तक मतलब की उम्मीद है तब तक रिश्तों की उम्मीद है । 

मतलब लोग ही सबसे ज्यादा चापलूसी करते हैं । ताकि किसी के नजदीकी बने रहे और मतलब निकालते रहे । अपने इसी प्रयास में लगे हुए रहते हैं । 

इनकी नीयत आसानी से समझ नहीं आ पाते हैं । दिखावटीपन में इतने माहिर हैं कि अच्छे अच्छे इंसानों को भ्रमित कर सकते हैं । 

स्थापित बुद्धि 

मतलबी लोग, अपने मतलब के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं । खुद्दारी, ईमानदारी और सच्चाई से उसे कोई लेना देना नहीं है । जैसे तैसे सफल होना अपने मतलब पे यही उसकी नज़रों से बुद्धिमत्ता हैं । ऐसा नहीं कि वह नहीं जानते हैं कि क्या सही है क्या गलत है ! जानते हैं लेकिन मानते नहीं है । जिस बुद्धि पर स्थिर हो कर टिका है । उसे मतलब के सिवा कुछ नहीं दिखा है । 

खुद के द्वारा स्थापित बुद्धि को इतने महत्व देते हैं । किसी अन्य सामाजिक सोच को दरकिनार कर सकते हैं । 

चापलूस लोग सफल तब होते हैं जब हम झूठी वाहवाही में खुश हो जाते हैं । हम खुद ही ऐसे लोगों को शामिल करते हैं कि हमसे मतलब निकाल सकें । स्वयं का ज्ञान झूठ का प्रसंशा सुनकर खुश होते हैं ।

आइडिया

एक दर्शन है

जिसके उपयोग करके

निकाल लिया जाता है

अपने अनुकूल

सच विरूद्ध

झूठ

जिससे उसके इरादे की पुष्टि

सरलता से

की जाती है !!!

आइडिया

किसी कार्य का बेहतर अनुभव है

जिसे लोग ग़लत के लिए ज्यादा उपयोग करते हैं !!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 पीठ पे खंजर कविता 

idea mean people hindi article


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ