प्रेम का अहसास feeling of love poem in hindi

प्रेम वो अहसास है ।feeling of love poem in hindi जिसने महसूस कर लिया । उसे दुनिया की कोई चीज़ की जरूरत नहीं होती है । जिसके पास हर खट्टे मीठे का अहसास होता है । चुभन, दर्द,  पीड़ा, खुशी, गम का अहसास है । जिसके चुभन में भी सुकून है ! मीठा-मीठा । जो देखने वाले लोगों को तकलीफ़ लग सकता है । परंतु जिसने अहसास किया है । उसे ऐसा नहीं लगता है । सच्चा हृदय हर जगह प्रेम को महसूस करता है । फूलों की खुशबू से लेकर जमीं की सौंधी महक तक । किसी की आंखों में तो कभी बालों में । 

feeling of love poem in hindi 


जब प्रेम का अहसास होता है  

तो दिल में कोई खास होता है 

मिलती है उससे सुरक्षित घेरा 

जब सच्चा प्रेम का अहसास होता है 

रहे कही भी प्रियतम प्यारे 

सदा यादों में पास होता है

जिंदगी को नीरसपन छू नहीं पाता

सच्चा प्रेम इतना खास होता है

जिसने महसूस किया है जिंदगी में

उसका जीवन सफल होता है !!!


प्यार ही तो था

दर्द ही तो था

सहला देते

कितना दर्द है

बता देते 

मैं अभी जीना चाहता था

मरना नहीं चाहता था

तुझे देखा तो लगा

मेरी बाहों में

जमीं थी आसमां था

न मांगा कुछ भगवान से

तू जो मिले

मुझे मिला बहुत कुछ था !!!


प्रेम में जीना

उनके लिए दुष्कर है

जिसने प्रेम को कभी 

महसूस नहीं किया है

किसी अन्य की पीड़ा

दर्द और सुकून

उसके भीतर की करूणा

का मिलान नहीं किया है

अपने हृदय से

कभी महसूस नहीं है

वो प्रेम मैं 

जीना नहीं सीखा है !!! 

इन्हें भी पढ़ें 👉 मेरा प्रेम कविता 

---राजकपूर राजपूत''राज''

feeling of love poem in hindi











Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ