Religion The Essence of the poem
धर्म का मर्म
तर्को से प्राप्ति नहीं होती
तर्को में
प्रमाणिकता देनी पड़ती है
जिसे बाह्य रूप में
प्रदर्शित करना पड़ता है
साक्ष्य के रूप में
जबकि धर्म
आंतरिक अनुभूति है
जिसे महसूस की जाती है
अपने भीतर
चलकर या अपनाकर
बाह्य जगत से
विपरित
सुकून को
जिसमें ठहरना पड़ता है
स्थिर होकर
स्वयं के करीब
जिसे समझाया नहीं जा सकता है
किसी को !!!
Religion The Essence of the poem
मैं उस धर्म में रहना चाहता हूं
जो मुझे वास्तविक चिंतन की ओर ले जाएं
विश्व कल्याण की प्रार्थनाएं हो
मेरे अस्तित्व की पहचान कराएं
मुझे लें जाएं
उस ओर
मेरा धर्म ही
मेरा मर्म है !!!!
मैं उस विचार को विचार नहीं कहता
जो केवल आलोचना करें
केवल तर्क करें
और करें तो सरल व्यक्ति से
धर्म से
आतंकवादियों से डर जाता है
---राजकपूर राजपूत
0 टिप्पणियाँ