मन की शांति -
मन की शांति
मन की स्थिरता से आती है
जितने सवाल पैदा करोंगे
उतनी ही बेचैनी आती है
इसलिए मन के सवालों को ढूंढो
और जवाबों से तृप्त हो जाओ
वर्ना जिंदगी भर भटकते रह जाओगे
किसी के सवालों पे
किसी के जवाबों पे
जहां तुम्हें सच दिखाई देगा
वास्तव में उलझन है
जो जिंदगी भर चलती रहेगी !!!
0 टिप्पणियाँ