लोग व्यस्त है मतलब निकालने में

people are busy ghazal hindi 


अक्सर इस जमाने में
लोग व्यस्त है मतलब निकालने में

चंद पैसों के खातिर ही
कोई दिक्कत नहीं फायदा उठाने में

चाय-पानी के नाम पर
मजा आता है रिश्वत लेने में

अब दिल की दुनिया कहॉं है यारों
रूठा- सा है हर कोई दिमाग लगाने में

रिश्ता एक समझौता हो गया है
तू नहीं तो कोई और है मज़ा आता है ऐसे जीने में

सियासी बुद्धि जानता है क्या सही क्या गलत
सही/गलत से मतलब नहीं फायदा है बहलाने में

उस मोड़ पर आकर बैठ गए हैं
जिस मोड़ पर देर नहीं लगती है टूट जाने में !!!
---राजकपूर राजपूत''राज'
इन्हें भी पढ़ें 👉 वर्तमान समाज की सभ्यता 
'
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ