तुम जो आओ तो

तुम जो आओ तो
बहार आ जाए
तुम्हें देखते ही
दिल में प्यार आ जाए
तुम साथ रहो तो
मेरे चेहरे पे निखार आ जाए
चाहता हूं तुम्हें
जी भर निहारना
जब तक मेरे दिल को
करार आ जाए
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ