सुकून की तलाश में

सुकून की तलाश में
जिंदगी आ गई तेरे पास में

तुम बसी हो मेरी सॉंसों में
मेरे मन के अहसास में

जिंदगी अब तेरे भरोसे है
तू मेरी धड़कनों की हर सांस में

तू मिल जाएगी मुझे यकीन है
भले ही वक्त लगेगा मेरी तलाश में

और भला अब क्या चाहिए
सुकून मिला मुझे तेरे पास में

सुकून की तलाश में


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ