चालाकियॉं जब तक अच्छी

चालाकियॉं जब तक अच्छी
जब तक उजागर न हो

औंधे मुॅंह गिरोगे तुम
जब कभी एतबार न हो

बहलाना है तो बहला लो
जब तक तकरार न हो

रिश्ते यूॅं ही नहीं चलते
जब तक सीने में प्यार न हो

कब तक बैठेंगे तेरे पास
जब तक व्यवहार न हो

कब तक जीएंगे हम "राज"
जब तक हमारा संसार न हो


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ