व्यवहार तभी अच्छा है Kavita that Behavior is Good Only

Kavita that Behavior is Good Only 
व्यवहार तभी अच्छा है
जब दिल से किया जाय
वर्ना मीठी- मीठी बातें करने वाले
बहुत है इस दुनिया में  !!!

सांप से हर कोई बच कर निकल जाते हैं
समझदार कहला जाते हैं
जिसकी आदत जैसी
वैसे व्यवहार कर जाते हैं !!!

Kavita that Behavior is Good Only

एक किसान के घर
धन धान्य समृद्धि है
वहीं पर
चुहा है
जिसे खाने के लिए
आते हैं सांप
यह कहकर चुहा उसका भोजन है
और इसी दृष्टिकोण को
यदि टोंक दें
किसान
सांप को
काट लेगा
अपने दांतों से
मर सकता है
किसान
लेकिन सांप
अपना हक़ मानता है
चुहें खाना 
इसलिए ग़लत नहीं मानता
खुद को !!!


सांप जहरीले हो तो

बच कर निकल जाते हैं
बिना ज़हर वाले को 
कौन डरता है 
इसलिए ज़हर जरूरी है
अपने अस्तित्व के लिए !!!

जो जितना पालतु है
वो उतना ही फालतू है
भेड़ियों ने नहीं सीखा ये ज्ञान
इसलिए उसकी अपनी पहचान !!!

आदमी समझदार हो गया है
जब भी अंधेरे में निकलता है
एक टार्च जलाकर निकलता है
केवल हिंसक जीवों से बचने के लिए
गाय, बकरी, भेड़ भैंस से कौन डरता है !!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 सबसे प्रेम व्यवहार रहे 

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ