सबसे प्रेम व्यवहार रहे Ghazal-Hindi Behaviour

Ghazal-Hindi Behaviour व्यवहार तभी अच्छा जब दिखावा न हो । जो हैं सो है । बेवजह का चढ़ावा न हो । लोग अब समझ जाते  हैं मतलब के रिश्तों को । ढोंग का दिखावा न हो । शब्द और कार्य एक न हो तो रिश्ते असहज लगते हैं । हो सम्मान तो दिल से हो । शब्दों तक सीमित रखने से रिश्तों में थकावट बनी रहती है ।सदा प्रेम से भी रहा जा सकता है । पढ़िए इस पर कविता 👇

Ghazal-Hindi Behaviour

 सबसे प्रेम व्यवहार रहे

ये दिल में सदा प्यार रहे

आए मुसीबत चाहे कुछ भी

तेरे मेरे बीच सदा प्यार रहे

हो जाती है गलतियॉं भूल से

शिकायत हो मगर प्यार रहे

लगा रहता हूॅं अपनी तलाश में

खुशियॉं बरसे जहॉं मेरा प्यार रहे !!!

सात जन्मों का साथ जरूरी नहीं

बस दो घड़ी का संसार रहे !!!

उम्मीद 

दुश्मनी की उम्मीद किसी से नहीं

चालाकी से भरें व्यवहार सही !!!


किसी के शब्दों में बसने से पहले

उसके कार्यों को समझना चाहिए

अगर मिलान नहीं है कर्म और वचन

ऐसे लोगों को मतलबी समझना चाहिए !!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 प्रेम में हारा हुआ आदमी 

Ghazal-Hindi Behaviour




Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ