सफलता के मायने Poem About Success

Poem About Success परिपक्वता - प्रकृति के परिवर्तनशीलता, समाज के बदलाव के साथ ही समझ का तालमेल स्थापित करने वाले की आती है । कुछ लोग अपने कुछ विचारों को समय के बदलाव के साथ बदल नहीं पाते हैं । जिसके कारण ही अवसाद, दुःखी और नकारात्मक सिद्ध होते चले जाते हैं । 

Poem About Success


व्यक्तिगत जीवन में
सफलता ही मायने रखते हैं
भले ही गिरकर मिले
इस बात की परवाह नहीं
हाॅ॑ , ये अलग बात है कि
नजदीक में खड़े 
कुछ लोगों को पसंद ना हो
लेकिन..
सफलता मिलते ही
उसकी नजरिए में
बदलाव आ जाते हैं
शायद ! उसको भी
भा जाते हैं,,
ऐसी सफलता !!!

सफलता और खुशी 
आपके विचारों पर निर्भर है 
जिस स्तर के होंगे 
उसके हिसाब से 
उसकी मात्राओं को 
महसूस, सहेज पाएंगे !!!

तुम्हारी सफलता की खुशी 
उसके प्रदर्शन के बाद 
किसी के जलन और तारीफ पर निर्भर है तो 
निश्चित है कि 
ऐसी सफलता की खुशी 
ज्यादा देर तक ठहरती नहीं है !!!!


इन्हें भी पढ़ें 👉 दुनिया में कोई चीज सही नहीं 

---राजकपूर राजपूत''राज''



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ