क्योंकि आप पढ़ें लिखे हैं
चाहे जिस रूप में कोशिश करें
गिर कर या संभलकर
ये आपका निर्धारण है
जिसे लोग स्वीकार कर लेंगे
व्यक्तिगत जीवन शैली में
किसी के पास फुर्सत नहीं है
जो आलोचना करें तुम्हारा
और ना ही झांकने का समय है
किसी के पास
इसलिए जिम्मेदारी आपकी है
आपमें कितनी नैतिकता बाकी है
आपकी सोच में
0 टिप्पणियाँ