Love ghazal in Hindi
क्या खो गया हमारा
मेरा सबकुछ तुम्हारा
ढूंढते हैं सिर्फ तुम्ही को
ये दिल दीवाना तुम्हारा
छुप गया है बादलों में
जाने क्यों ऐ चाॅ॑द हमारा
न जाने मैं कैसे जिंदा था
मेरी जान और ये दिल हमारा
तुझे पा कर ऐसा लगता है
ये सारा जहां अब हमारा
कमी नहीं है इस दुनिया में
खोया - खोया दिल और ख्याल तुम्हारा
जाने क्यों लोग अब जलते हैं
सबसे सुंदर है प्यार हमारा
0 टिप्पणियाँ