क्या खो गया हमारा Love ghazal in Hindi

Love ghazal in Hindi 


क्या खो गया हमारा
मेरा सबकुछ तुम्हारा

ढूंढते हैं सिर्फ तुम्ही को
ये दिल दीवाना तुम्हारा

छुप गया है बादलों में
जाने क्यों ऐ चाॅ॑द हमारा

न जाने मैं कैसे जिंदा था
मेरी जान और ये दिल हमारा

तुझे पा कर ऐसा लगता है
ये सारा जहां अब हमारा

कमी नहीं है इस दुनिया में
खोया - खोया दिल और ख्याल तुम्हारा 


जाने क्यों लोग अब जलते हैं 
सबसे सुंदर है प्यार हमारा

-राजकपूर राजपूत''राज''

इन्हें भी पढ़ें 👉👉 कविता हिन्दी 
Love ghazal in Hindi


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ