वो मोहक मुस्कान कम ही दिखते हैं
सिर्फ सेल्फी पोज में ही अब दिखते हैं
बनावटी की दुनिया में रिश्ते नहीं टिकते
हॅ॑सते हैं जरूर मगर नीरस सा दिखते हैं
चलो ! कुछ अवसर है मेकअप हो जाय
इसके बिना आधुनिक कहाॅ॑ अब दिखते हैं
सच कहने के लिए ज़िगर चाहिए "राज"
सारा जमाना मतलब में बचते हुए दिखते हैं
0 टिप्पणियाँ