दिल फूल है हमारा Dil hai tumhaara Kavita Hindi

Dil hai tumhaara Kavita Hindi 


ये दिल फूल है हमारा
तुम आओ घर है तुम्हारा
जहाॅ॑ प्यार ही प्यार है
बसने का हक है तुम्हारा
नाजुक है पंखुड़ियां इसके
मुझे सहारा है तुम्हारा !!

चले भी गए तो कोई बात नहीं
मैं तो जानता तुझे मोहब्बत नहीं  !!

जिसको जिसकी चाहत होगी
खींचा चला आएगा जिसकी जरूरत होगी !!!

उनकी आंखों में पछतावा नहीं देखा
प्यार नहीं देखा तो परवाह नहीं देखा
वो जाने कैसे मुझसे बातें कर लेता है
जिसके दिल में सम्मान नहीं देखा प्यार नहीं देखा !!! 


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ