Poem for Living the Dream
ख्वाब नहीं देखा कब से
जिंदगी मिली नहीं तू जब से !!!
मैं अभी जिंदा हूं
तुझे पाने की उम्मीद में
मुझे सच बोलने की आदत नहीं है
लोग झूठ बोलने की आदि हैं !!!
Poem for Living the Dream
लोग शिक्षित होने
और शिक्षा पर जोर देते हैं
मगर हर ज्ञान फारवर्ड कर देते हैं
जिससे लगता है
उसे ज्ञान की जरूरत नहीं है
दूसरों को है
मतलब अहंकारी !!!!
मजबूरी का नाम लेकर
जीना छोड़ दिया
कुछ ख्वाब अधूरे क्या हुए
जीना छोड़ दिया
यही फैसला तुम्हें ठीक लगता होगा
निराशा लेकर विश्वास खो दिया !!!!
ख्वाब ही था तुम्हारा साथ
यूं हकीकत सुंदर नहीं होती !!!
0 टिप्पणियाँ