किसी ने पूछ लिया तो Love Poems Today and Tomorrow

Love Poems Today and Tomorrow 
किसी ने पूछ लिया तो
हम बता नहीं सकते हैं

तेरी बेवफ़ाई के किस्से को
हम सुना नहीं सकते हैं

मेरे इश्क की तौहीन होगी
जमाने को बता नहीं सकते हैं

तेरे लिए दिल धड़कता है मेरा
मगर ये जता नहीं सकते हैं

मुझे पागल समझती है दुनिया
कोई बात नहीं, समझा नहीं सकते हैं !!!


Love Poems Today and Tomorrow


किसी ने पूछ लिया तो 
वो घबरा जाएंगे 
प्यार को वासनाओं से 
जोड़ते हुए जब वो सोचेंगे !!!!

वासनाओं की पूर्ति की जा सकती है लेकिन 
प्यार की कमी हर पल रहेंगी 
प्यार प्यास की तरह 
रखी जाएगी सदा 
अपने होंठों से लगातार 
हर घूंट की तरह !!!!!


प्रेम छुपाया गया था 
दिखाया कुछ और 
तुम समझ जाते यदि 
उसकी बातों की भटकाव को 
यदि करते गौर !!!!
---राजकपूर राजपूत''राज''



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ