जब मजबूत इरादे सच्चा होगा

जिसका मजबूत इरादे हैं । वो कुछ भी कर सकते हैं। 
हिंदी कविता - मजबूत इरादे 👇👇


सब कुछ अच्छा अच्छा होगा
जब मजबूत इरादे सच्चा होगा

बेशक जमीं से आसमां दूर है
मगर आसमां में छेद पक्का होगा

तेरे इरादे के दीए जलेंगे जब भी
ऑ॑धियाॅ॑ तेरे सामने पक्का होगा

तलहटी पे अपने अवसाद ना जमा
निकाल देना ही अब अच्छा होगा

गिर कर संभलना संभलकर गिरना
न कुछ करने से तो अच्छा होगा 

सुनी न जाए जहां दिल की बात
वहां चुप रहना सदा अच्छा है 

तारीफ पाने का हक़ उन्हीं का है 'राज़'
काम जमाने में जिनका अच्छा होगा

---राजकपूर राजपूत
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ