वक्त बहलाने के काम आएंगे

भेज देना चिट्ठी जाने अनजाने में
वक्त बहलाने के काम आएंगे

कर लेना कभी प्यार से बातें
तनहाई मिटाने के काम आएंगे

कर लेना तुम दो घड़ी प्यार से बातें
मेरी जिंदगी गुजारने के काम आएंगे

मैं कुछ यादें समेट लेना चाहता हूं
जो तेरे जाने के बाद मेरे काम आएंगे
---राजकपूर राजपूत''राज''

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ