मेरी रुसवाई ऐसी है - कविता

तन्हाई ऐसी है
जहां भी गया
तेरी याद आई है
मेरी हालत ऐसी है
लोग पूछते हैं
और मेरा जवाब
ख़ामोशी है
मैं छोड़ नहीं पाता
कभी दिल से,, तुझे
और तेरा नाम लेना
मेरी रुसवाई है
---राजकपूर राजपूत''राज''

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ