मुझे रोता हुआ देखो
तुझे तसल्ली हो जाय
मेरी ऑ॑खों से ऑ॑सू गिरे
ये तेरा दिल पिघल जाय
तेरी शिकायत थी
मेरी चाहत में कमी थी
जो भरोसा टूट रहा है
फिर से जाग जाय
मुझे रोता हुआ देखो
तुझे तसल्ली हो जाय
मैं रो-रो कहूं
अपने दिल की बात
तुझे सुकून मिलेगा
सुन कर मेरी बात
जिसे सुन तेरा भी
दिल धड़क जाय
और तू मेरे गले लग जाय
मुझे रोता हुआ देखो
तुझे तसल्ली हो जाय
0 टिप्पणियाँ