प्यार कभी कम नहीं होगा

प्यार कभी कम नहीं होगा
तेरा साथ है तो ग़म नहीं होगा

चलो चले यहाॅ॑ से उस पार प्रिये
जहाॅ॑ किसी बात का ग़म नहीं होगा

जानता हूॅ॑ हर कदम में कांटे मिलेंगे
जमाने का सितम कम नहीं होगा

कई नजारे है इस दुनिया में मगर
तेरे लिए ये प्यार कम नहीं होगा
---राजकपूर राजपूत''राज''
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ