किसे पता था,, प्यार में क्या होता है
प्यार एक बार हो जाने के बाद भूला नहीं जाता है । हालांकि कि प्यार मिले या न मिले । लेकिन उसकी याद हमेशा दिलों में बनी रहती है । जितना लोग भूलते हैं । उतना याद आता है । इसी ग़म में जीता है और आखिर में मर भी जाता है ।
शेर 👇👇
किसे पता था मोहब्बत में इतना दर्द है
वो बेवफा है फिर क्यों मेरे सीने में दर्द है
मोहब्बत मिटती नहीं है एक बार हो जाने के बाद
वो बेवफा है जान के जीता हूं कैसा प्यार का दर्द है
0 टिप्पणियाँ