छोटी सी मुलाकात है

हाॅ॑ छोटी सी मुलाकात है
मगर दिल को आघात है

मैं सोचता ही रह गया
मेरे दिल की जज़्बात है

दुनिया को खबर ना हुई
ये नजरों की बात है

दिन मेरा गुजरता नहीं
और मुश्किल ये रात है

तुम आओ मेरी जिंदगी
ऑ॑खों से ऑ॑सूओं की बरसात है
---राजकपूर राजपूत''राज''
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ