अब मुझे किसी बात का असर नहीं होता

gazal on trust in hindi 


अब मुझे किसी बात का असर नहीं होता

उसे कहने में क्या है एतबार नहीं होता
 
उसे ख्याति मिले हैं इसलिए सुनते हैं सभी
हर बातों में हर कोई समझदार नहीं होता

झुक जाते हैं कई लोग पैसों के खातिर
गिरगिट है वो शख्स जो खुद्दार नहीं होता

सियासत के लहजे ही अजीब है दोस्तों
वो अवाम के खातिर जिम्मेदार नहीं होता

मैं उसके तौर तरीकों को अच्छे से जानता हूॅं
गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं एतबार नहीं होता 

अब हर कोई दीवाना सा लगता है यहाॅ॑ "राज़"
बेशक इश्क़ की बातों में दिलदार नहीं होता

---राजकपूर राजपूत''राज''

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ