उसके बाद क्या
थोड़ी सी मस्ती
छोटी सी हस्ती
उसके बाद क्या
ये जीवन चला जाएगा
तुम चाहते तो
मेरे पास आ आते
कुछ दिल की
बातें कर लेते
उसके बाद क्या
ये वक्त गुजर जाएगा
तुम ठहरोगे तो
मेरे पास में
सुकून मिलता है
दिल को आराम मिलता है
उसके बाद क्या
ये मौसम बदल जाएगा
तनहाई के आलम में
हम खो जाएंगे
तेरी यादों में
हम सो जाएंगे
उसके बाद क्या
ये जीवन बेकार हो जाएगा
---राजकपूर राजपूत
0 टिप्पणियाँ