इस जहाॅ॑ में बावफा कौन है
दिल से यहाॅ॑ चाहता कौन है
सियासत है सबके सीने में
यहाॅ॑ सच बोलता कौन है
मुकम्मल जहाॅ॑ की तलाश में
इधर उधर दौड़ता कौन है
परिचित सा चेहरा दिखा आईने में
वो थका हुआ आदमी कौन है
कोयल की कुक आज भी मधुर है
इस दौर में मगर सुनता कौन है
तुम चाहते तो आ जाओ मेरे पास
मगर मुझे दिल से चाहता कौन है
0 टिप्पणियाँ