हमारी भी बात मान जाते
हमारी भी बात मान जाते
मेरे दिल को करार आ जाते
इस तरह तोहमत अच्छी नहीं
आता मैं दौड़कर यदि तुम रूक जाते
तुने समझी नहीं कभी मुझे
कभी मेरी हंसी का दर्द समझ जाते
यूं तेरे शब्दों में अपनापन है
तुम बार बार मुझे आघात न पहुंचाते
तुम्हारे आने और जाने में यही अन्तर है
मुस्कुराते हुए आते, उदासी के साथ जाते
मैं समझता हूं दिल का भाव
कुछ कीमत हमारी भी लगाते
0 टिप्पणियाँ