छुपाना मत
छुपाना मत कभी
अपने दिल की बातों को
अपनी जज़्बातों को
दुनिया के भरोसे
इसी उम्मीद में
कि वो समझ जाएंगे
कुछ दे जाएंगे
तुम्हारे लिए
कुछ कर जाएंगे
ये तुम्हारी गलतफहमी है
कुछ तो तुझमें कमी है
वर्ना मुंह नहीं देखते यहां किसी का
जबकि
यहाॅ॑ लड़ना पड़ता है
हर पल हक़ के लिए
दुनिया से
अपने लिए
बिन कोशिश कुछ नहीं मिलती है
इस दुनिया में !!!
---राजकपूर राजपूत''
0 टिप्पणियाँ