मोहे पिया मिलन की आस

मोहे पिया मिलन की आस
तुझ बिन मेरी दुनिया उदास

बरसों रे ! बदरिया झूम झूम 
मेरे हृदय में उमड़े है प्यास

फूलों की खुशबू जब जब उड़े
तेरी तस्वीर रहती है मेरे पास

ना तरसाओ मेरे प्रियतम प्यारे
प्रेम के सिवा क्या है मेरे पास

---राजकपूर राजपूत''राज''

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ