दिल है ख़ामोश दिल की बातें सुना करें

दिल है खामोश मेरा दिल की बातें सुना करें
बिखर ना जाऊं मैं कहीं मुझे भी संभाला करें

सुबह जब हुई और ये दिल मचल रहा था
टूटा हुआ ख्वाब हूॅ॑ दिन में भी सजाया करें

मुझे खबर है ये जिंदगी का सफर कठिन है
फूल मिलेंगे लेकिन काॅ॑टों को ना भूलाया करें

मैं जानता हूं कोई साथ नहीं चलता है कभी
जब छोड़ना है हाथ तो मुझे न बुलाया करें 

---राजकपूर राजपूत

दिल/है/खामोश/दिल/की/,बातें/सुना/करें



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ