याचक और दाता

🌹 याचक🌹

चलों ! पूजा करों
कुछ अपने लिए
दूआ करों
कुछ फूल
कुछ पत्ती
और कुछ अगरबत्ती
थोड़ी सी हरीपत्ती
लेकर हाथ 
जोड़ा करों
चलों ! पूजा करों
घुटने टिकाओं
माथा झुकाओं
अपने लिए
आने वाले 
कल के लिए
फरियाद करों
चलों पूजा करों
कुछ दूआ करों

 🌹दाता🌹

सबका दाता एक राम है
सूरज के किरणों के संग
देता सबको काम है
पंछी उड़े आकाश में
दाने-दाने की तलाश में
कोयल कुके डाल में
जीवन की हर साॅ॑स में
गीत गाते है जो सभी
अपने अपने काम में
सबकी मेहनत एक सी
मानों जीवन संगीत सी
खुद जागों और जगाओं
मेहनत को ईमान बनाओं
मिल जाएंगे तुम्हें प्रभु
मेहनत के आगे शीश झुकाओं






Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ