-लोग खुद को सभ्य इंसान साबित करने के लिए । Aaj ki Achchhi Baaten बहुत सारे हथकंडे अपनाते हैं । अच्छी बातों का रट्टा मार कर रखते हैं । जैसे बाह्य रूप के लिए कृत्रिम प्रसाधन सामग्री का लेप । कुछ क्षण ही सही लेकिन सुन्दरता का अहसास हो जाता है । इसी भाव में लोग ऐसे इतराते हैं कि मानों सचमुच रूपवान हो । ठीक इसी तरह अच्छी बातों का भी जानकर अपने चरित्र में प्रदर्शन करते हैं । ताकि लोग यह समझे कि वह समझदार है । प्रस्तुत है इस पर कविता हिन्दी में 👇👇
Aaj ki Achchhi Baaten
मैं अच्छी बातों को
बताना नहीं चाहता हूं
अपने बच्चों को
बताऊंगा उसी चीजों को
जो जरूरी है
जीने के लिए
अच्छी बातें केवल एक भ्रम है
आजकल
न भावनाओं में जीना
न किसी के विश्वास में जीना
जीना तो अपने विश्वास में जीना
क्योंकि आजकल इसे सब छोड़ चुके हैं
बड़ी चालाकी से
बस दिखाने के लिए
दूसरों को बताने के लिए
अच्छी बातों का रट्टा मार कर रखे हैं
उलझना मत
लोग यहां अच्छी बातों की आड़ में
एक एजेंडा चलाते हैं
भीड़ चलाते हैं
इसलिए सुनना तुम दुनिया की
मगर देख लेना
उसके इरादे
आगे - पीछे
उनका चरित्र होगा
भुलना नहीं !!!
baaten-aaj-ki
कुछ लोग केवल बातें करते हैं
दूसरों को सीखाने के लिए
अपना छुपाने के लिए
इसलिए सचेत रहना
ऐसे लोग सबसे ख़तरनाक होते हैं
गला काटने से नहीं चूकते हैं
जिसकी एक भीड़
उसे सही साबित कर देंगे
मेरे बच्चे
तुम्हें आसानी से
गलत साबित हो जाओगे
इसलिए अच्छी बातों की अपेक्षा
तुम्हें
उन लोगों की चाल सीखना है
उनकी सियासत सीखना है
उसके बाद अपना व्यवहार है
ताकि अस्तित्व बचाया जा सके
अपना !!!
kavita-hindi
जमाना जज़्बाती होना छोड़ दिया है
वो जानते हैं इसके नुकसान
मिलते कुछ नहीं है
व्यक्तिगत विकास और सुख
दिमाग से मिलते हैं
याद रखना !!!
तुम्हें बोर लग सकता है
अच्छी बातें
यदि तुम्हारा ध्यान
मतलब पर हो तो
इसलिए जब आना
मतलब छोड़कर आना !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 कुछ लोगों की चालाकियां
0 टिप्पणियाँ