Shayari - attitude in hindi

            shayari-attitude-in-hindi.सुविधाओं को तो अच्छी तरह पहचाने । माने उसी को जिसे तुम अपना मानें हो। वर्ना और भी लोग हैं दुनिया में महान लेकिन नहीं तेरे लिये केवल सुविधाएं जिससे मिलीं वहीं महान जाने । संकुचित सा विचार तेरा । जो तुझसा वहीं वहीं यार लागे तेरा । गजब की कट्टरता है तेरे दोगलेपन में । 

 

  1. अब मैं जीना नहीं चाहता सच्चाई में

               लोग ठगे जाते हैं लोगों की चालाकी में

shayari-attitude-in-hindi.

2. कोई लाख कहें प्रेम जिंदा रहता है

    हम तो जानते हैं नफ़रत जिंदा रहता है 


3- ये संख्या बताती है लोगों की क्या आसान है

    प्रेम कठिन है नफ़रत आसान है


4- झूठ में सहुलियत है बहुत याद रखना

   इसलिए अपनाते हैं लोग याद रखना

   कौन चाहता है सुविधा की दुनिया में तकलीफ़ उठाना 

   जानते हैं सभी झूठ से काम आसान बनाना


4- कितने भी ऊंचे महल बना लो

  आख़री मंजिल तक जाने के लिए

  ज़मीं के नीचे सीढ़ियां बनाई जाती है


५- जितने आजकल के समझदार कहें जाते हैं

उनकी चालाकियों द्वारा स्थापित है

 

६- लोगों को समझाना उतना ही कठिन है

जितना खुद को समझा पाना


७- बुद्धि के पास भावनाओं के लिए कई तर्क है

लेकिन भावनाओं के लिए नहीं 


८- चालाक लोग किसी पर भरोसा नहीं करता है

इसलिए सदा डरता है


९- वो प्यार जानता है लेकिन जानता है

आजकल प्यार में फ़ायदे नहीं है


१०- पढ़ लेना समझदार की निशानी नहीं है

दिल पढ़ना समझदारी है !!!


११- कोई बदल रहा है

खिल्लीनुमा व्यंग्य से

आलोचना करके

और तुम बदल रहे हो

खुद को गलत समझ कर

उसके अनुसार

ताकि तुम्हें लगे

उसके जैसा सभ्य

जो सभ्य है नहीं !!!!


इन्हें भी पढ़ें 👉 मतलबी लोग 

-rajkapur rajput 

Shayari/-attiude/in/hindi



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ