झूठे मतलबी रिश्ते false-mean-relationship

false-mean-relationship-ghazal-hindi-literature-life

 जो छुप कर मारने की कोशिश करते हैं

वो रोज ही मारने की कोशिश करते हैं


बस शब्द में अपनापन का दिखावा हो

अर्थ में घायल करने की कोशिश करते हैं


उसे अच्छे बुरे से कोई मतलब नहीं है

खुद को साबित करने की कोशिश करते हैं


न वो आज पछताएंगे न कल पछताएंगे

जो चरित्रहीन होने की कोशिश करते हैं

false-mean-relationship-ghazal-hindi-literature-life

उसे अभिव्यक्ति की बस आजादी चाहिए

सीधे सादे लोगों को बहलाने की कोशिश करते हैं 


न्याय की बातें उसके मुंह से शोभा नहीं देते

अपनी गलतियों पे पर्दा डालने की कोशिश करते हैं 


कोई उसे भी कभी समझाओं तो दोस्तो

जो दूसरों को समझाने की कोशिश करते हैं


अब वक्त बदल गया है तेरा पर्दा उतर गया है

क्यों फ़ालतू में बुद्धिजीवी होने की कोशिश करते हैं !!!


कितना शांत बैठा रहा

कोई ॠषि 

कोई ज्ञान

कोई सीधा

और तब चलें आएं

किसी देवता की तपस्या में

विध्न डालने

किसी असुर की तरह

तथाकथित बुद्धिजीवी

यह कहकर नया विचार है

वैज्ञानिक सोच है

मन में उथल-पुथल कर

छिन्न-भिन्न कर दिया

शांति को !!!


रिश्ते तो झूठे हैं

न हमारे साथ आए हैं

न हम उसके साथ जाना चाहते हैं

पैदा होना और मरना

अलग-अलग है

हम तो साथ चाहते हैं

बस सफ़र में !!!!


मतलबी होना 

कोई अज्ञानता नहीं है 

सोची समझी रणनीति है 

चालाक लोगों द्वारा 

जो फायदे को देखकर 

जीते हैं !!!!!

-rajkapur rajput

इन्हें भी पढ़ें 👉 रावण फिर आएंगे 

false-mean-relationship-ghazal-hindi-literature-life

 

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ