deliberation-meaning-poem-hindi
वहां एक आदमी खड़ा था
चार आदमियों को घेरे
सबके विचारों को
नियंत्रित करते हुए
जो आसानी से कह रहा था
अपने वाक्पटुता में
विचारणीय बातें
और लोग सुन रहे थे
उसकी बातों को
बड़े ध्यान से
जिसके विचारों के इर्दगिर्द
बनते थे विचार
चार लोगों का
जो कभी बाहर नहीं हो सकें
उस अकेले आदमी के विचार से !!!!
deliberation-meaning-poem-hindi
अब ध्यान नहीं रहा लोगों का
सूरज का उगना
चांद का निकलना
चिड़ियों का चहचहाना
पानी की बूंदों से भिगना
मस्ती से मचलना
व्यस्तता की आड़ में
ऐसी चीजे गईं भाड़ में
पैसा कमाने में मजा है
बाकी तो रिश्ते सज़ा है
जिससे चंद मिनटों के बातों से
मन भर जाता है !!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 आंसू बहते
0 टिप्पणियाँ